शनिवार, 30 दिसंबर 2023

गुना बस हादसा : शवों की हालत ऐसी कि कौन महिला और कौन पुरुष यही नहीं पहचान पा रहे

 

हादसे के बाद से अपनों को तलाशने के लिए अस्पताल के बाहर लगी लोगों की भीड़, मोबाइल में फोटो दिखाकर ले रहे जानकारी।



गुना में बुधवार रात बस में आग लगने से 13 यात्री जिंदा जल गए और 16 बुरी तरह झुलस गए। आग बुझने के बाद जब शवों को बाहर निकाला गया तो यहीं पहचान नहीं हो पा रही थी कि कौन महिला है और कौन पुरुष। हादसे के बाद स्वजनों का अपनों को तलाशने जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया। मोबाइल में फोटो दिखाकर वो अपनों की जानकारी लेने में जुटे रहे।

जिले के बजरंगगढ़ थानाक्षेत्र के दुहाई मंदिर के पास घूम घाटी में 27 दिसंबर की रात हुई बस दुर्घटना में मृत 11 लोगों के शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से की जानी है। इसके लिए गुरुवार को फारेंसिक टीम ने सभी मृतकों के माता-पिता के ब्लड सैंपल लिए और उसे शुक्रवार को जांच के लिए सौंप दिए। अधिकारी कह रहे हैं कि मामले को प्राथमिकता पर रखा गया है, सात दिनों में डीएनए रिपोर्ट आ जाएगी

जबरन शारीरिक संबंध बनाने से गर्भवती हुई नाबालिग, बच्ची ने जन्म लिया तो तालाब के पास फेंका

 देहात थाना क्षेत्र के धुबातला के समीप मंगलवार को एक नवजात बच्ची मिली थी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस इस नवजात शिशु की मां की तलाश कर रही थी वहीं रविवार की रात एक युवती देहात थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि धुबा तालाब में जो नवजात मिली है वह उसकी बेटी है।



युवती ने बताया कि नाबालिक उम्र के दौरान प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने उससे जबरदस्ती संबंध बनाए थे जिससे वह गर्भवती हो गई और लोक लाज के चलते उसने इस नवजात बच्ची को तालाब के समीप फेंक दिया था। देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं युवती द्वारा दिए गए आवेदन के बाद अब नवजात शिशु को मां को सौंपने की प्रक्रिया भी की शुरू की जा रही है।

बता दे देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 8 बजे तालाब किनारे एक नवजात शिशु को उसकी मां फेंक कर चली गई। तभी स्थानीय निवासी लखन रैकवार वहां से गुजर रहा था उसे बच्ची के रोने की आवाज मिली और वह किनारे पहुंचा तो एक शिशु जीवित अवस्था में था। लखन ने तत्काल डायल 100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर प्रधान आरक्षक नारायण और पायलट कोमल ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल नवजात शिशु को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया जहां स्टाफ के द्वारा बच्ची का इलाज शुरू किया गया।

गुना बस हादसा : शवों की हालत ऐसी कि कौन महिला और कौन पुरुष यही नहीं पहचान पा रहे

  हादसे के बाद से अपनों को तलाशने के लिए अस्पताल के बाहर लगी लोगों की भीड़, मोबाइल में फोटो दिखाकर ले रहे जानकारी। गुना में बुधवार रात बस मे...